Jammu में स्कूलों को लेकर गर्माया मुद्दा, माता-पिता व बच्चे परेशान
Friday, Aug 08, 2025-07:53 PM (IST)

जम्मू : पेरैंट्स एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी.सी.) होने के बावजूद स्कूलों में दाखिला नहीं मिलने से प्रभावित बच्चों के अभिभावकों ने बच्चों संग प्रदर्शन किया और स्कूल शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि निजी स्कूल द्वारा विभिन्न कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल की तरफ से ट्रांसफर सार्टिफिकेट दिए गए हैं जिन पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू के हस्ताक्षर हैं। इसके बावजूद बच्चों को विभिन्न स्कूलों में दाखिला नहीं मिल रहा है और यह कहा जा रहा है कि यह टी.सी. नहीं चलेगा। इससे करीब 30 से 40 बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए अमित कपूर ने स्कूल शिक्षा विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में जम्मू के मुख्य शिक्षा अधिकारी को सामने आना चाहिए और स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि उनको यह भी स्पष्ट करना चाहिए कि यह टी.सी. असली है या नकली और आखिर बच्चों को दाखिला क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार को चाहिए कि वो दिल्ली का मॉडल अपनाते हुए बच्चों को बिना टी.सी. के दाखिला देने का प्रावधान करे।
उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों से टी.सी. के लिए पैसे मांगे जा रहे हैं। अमित कपूर ने कहा कि इस सारे मामले की सी.बी.आई. जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई लोगों के सामने आ सके और दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने कहा कि सी.ई.ओ. जम्मू को इस मामले में सामने आना चाहिए और स्थिति को स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के निदेशक, शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से कहा कि वे इस मामले को गंभीरता से लें और एक आदेश जारी करें ताकि इन बच्चों को स्कूलों में दाखिला मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here