Jammu-Kashmir में जल्द होंगे पंचायत चुनाव, तैयारी में जुटे राजनीतिक दल व विभाग
Monday, Nov 25, 2024-04:33 PM (IST)
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने के बाद अब जमीनी स्तर के लोकतांत्रिक संस्थानों में पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय चुनाव करवाने की तैयारी में चुनाव विभाग जुट गया हैं। वहीं राजनीतिक दल भी चुनाव के लिए होमवर्क करने में जुट गए हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा फरवरी-मार्च में चुनाव करवाने के संकेत दे चुके हैं। उनका कहना है कि शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव अन्य पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के संवैधानिक अधिकार की पूर्ति के बाद चुनाव होंगे। वहीं पंचायत चुनाव मौसम साफ होने के बाद करवाए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Jammu News: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए Good News
उपराज्यपाल ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 35 हजार पंचों व सरपंचों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए सरकारी स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव जम्मू-कश्मीर में अक्तूबर 2023 से लंबित पड़े हुए हैं। पंचायत चुनाव के लिए चुनाव विभाग मतदाता सूचियों में संशोधन का काम जारी रखे हुए है और 6 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूचियों को प्रकाशन किया जाएगा। पंचायत चुनाव को करीब देख राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवारों की संभावित सूची तैयारी करने के अलावा चुनाव संबंधित तैयारियां करना शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ेंः अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here