LOC पर पाकिस्तानी जेट्स की गूंज, PM शहबाज़ के घर High Level मीटिंग, बढ़ी हलचल
Thursday, Apr 24, 2025-03:41 PM (IST)

जम्मू डेस्कः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए सख्त कदम से पाकिस्तान में खलबली मच गई है।
सूत्रों अनुसार भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हाल ही में पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों की गर्जना से तनाव का माहौल बन गया है। इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ के आधिकारिक आवास पर एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई, जिसे लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। इस मौके पर पाकिस्तान की शीर्ष नागरिक और सैन्य नेतृत्व शामिल है।
वहीं इससे पहले उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने जियो से कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा समिति भारत को एक व्यापक जवाब देगी।" फिलहाल नो ट्रैफिक ज़ोन घोषित कर दिया गया है, जहां आम नागरिकों और वाहनों की आवाजाही पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है।