J&K: पर्यटक महिला से धर्म पूछने वाला गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर...
Friday, Apr 25, 2025-05:30 PM (IST)

गांदरबल ( मीर आफताब ) : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुए एक वीडियो में एक पर्यटक महिला ने नाम न बताते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर दिखाई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि इस व्यक्ति ने उससे उसके धर्म आदि के बारे में पूछा था। गंदेरबल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अयाज अहमद जंगल पुत्र गुलाम नबी जंगल निवासी गोहीपोरा रायजान गंदेरबल के रूप में हुई है और वह थजवास ग्लेशियर सोनमर्ग में टट्टू सेवा प्रदाता है। संदिग्ध से लगातार पूछताछ की जा रही है और पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here