Overloading बनी वजह: यात्रियों से भरा वाहन हुआ दर्दनाक हादसे का शिकार
Tuesday, Nov 04, 2025-07:59 PM (IST)
पुंछ (धनुज शर्मा): जम्मू-कश्मीर में मंगलवार देर शाम पुंछ के उपमंडल मेंढर में हुए दर्दनाक हादसे में 15 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब उपमंडल मेंढर से छुनगा गांव जा रहा एक ओवरलोड यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से कई मीटर नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन पर अधिक सवारियां होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार शुरू कर दिया है, जबकि दो घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
