नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया Kashmir के इस छोटे से सरकारी अस्पताल ने, पढ़ें…

Friday, Feb 14, 2025-12:53 PM (IST)

पुलवामा(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपोरा ने एक मरीज की सफलतापूर्वक आर्थोपेडिक सर्जरी की। इस सर्जरी के बाद अस्पताल ने एक मील का पत्थर हासिल किया है।

यह भी पढ़ेंः पीने के पानी को तरसे कश्मीर के इस जिले के लोग, पढ़ें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार इस सर्जरी में जिस मरीज का इलाज किया गया उसका पैर विकलांग और पैरालाइज्ड था। इसके कारण मरीज को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। ब्लॉक मेडिकल अफसर राजपुरा के नेतृत्व में विशेषज्ञ सर्जन डॉ. एजाज अहमद के नेतृत्व में अस्पताल की आर्थोपेडिक टीम ने सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन किया।

यह भी पढ़ेंः 14 फरवरी का दिन इतिहास में दर्ज, Pulwama Attack सहित Punjab और देश-विदेश की पढ़ें घटनाएं

विशेष रूप से यह पहली बार है जब राजपुरा अस्पताल में इतनी जटिल सर्जरी की गई है, जो सुविधा की बढ़ती इलाज करने की क्षमताओं को उजागर करती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News