इस तारीख को होगी विपक्षी दलों की बैठक, आगामी चुनाव सहित कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Saturday, Jul 27, 2024-10:30 AM (IST)

जम्मू/श्रीनगर: विपक्षी दलों के नेता 7 अगस्त को जम्मू के नरवाल इलाके में होटल रैडिसन में कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक करने वाले हैं। वरिष्ठ माकपा नेता एम.वाई. तारिगामी ने बताया कि बैठक में जम्मू-कश्मीर सरकार के कामकाज के नियम 2019 में संशोधन के मुद्दे पर चर्चा होगी। उन्होंने सभी पार्टी के नेताओं से अपील की कि वे इस बैठक में अवश्य शामिल हों और अपनी राय व सुझाव दें।

यह भी पढ़ें :  नाके पर चैकिंग दौरान रोकी गई गाड़ी, तलाशी लेती पुलिस के भी उड़ गए होश

मिशन स्टेटहुड के अध्यक्ष सुनील डिंपल ने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है और शिक्षित बेरोजगार भाजपा को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और अगली रणनीति भी तैयार की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  कश्मीर से कन्याकुमारी का रेल सफर जल्द होगा शुरू, जानें और कितना करना होगा इंतजार


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News