Jammu के इस जिले में मिला ग्रेनेड, जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Mar 18, 2025-04:05 PM (IST)

राजौरी(शिवम बक्शी): राजौरी जिले के धारमसल क्षेत्र में मंगलवार को एक पुराना और जंग लगा हुआ ग्रेनेड बरामद हुआ। यह ग्रेनेड धर्मसाल स्थित सरकारी स्कूल के पास एक तालाब की सफाई के दौरान स्थानीय लोगों को मिला।
यह भी पढ़ेंः Jammu : पीने के पानी को लेकर आ सकती है दिक्कतें, जानें क्या है वजह
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया और सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रेनेड को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रेनेड काफी पुराना और जंग लगा हुआ प्रतीत हो रहा था।
यह भी पढ़ेंः Vaishno Devi भवन पर हथियार लेकर पहुंची महिला, पुलिस के फूले हाथ-पांव
पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ग्रेनेड वहां कैसे पहुंचा और इसके पीछे कोई संदिग्ध गतिविधि तो नहीं है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here