हाय तोबा ! सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल... कब मिलेगी राहत ?, पढे़ं...
Thursday, Jul 24, 2025-03:06 PM (IST)

आर.एस.पुरा (मुकेश) : बरसात का मौसम शुरू होते ही बाजार में सब्जियों के दामों में तेजी से उछाल आया है, जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। जिन सब्जियों के दाम दो हफ्ते पहले काफी कम थे, वहीं अब दोगुनी कीमत पर बिक रही हैं। बारिश के चलते खेतों में जलभराव और फसल को नुकसान होने से पैदावार में कमी आई है, वहीं लागत बढ़ने से सब्जियों के दामों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल बाजार में खीरा 40 से 50 रुपए प्रति किलो, बींस 100 से 120 रुपए प्रति किलो, आलू 30 रुपए, पत्ता गोभी 40 से 50 रुपए, नींबू 100 रुपए, अदरक 100 रुपए, कद्दू 50 रुपए, टमाटर 100 रुपए, करेला 60 रुपए और भिंडी 60 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बरसात में स्थानीय सब्जी मंडियों में आवक कम हो जाती है और अधिकतर सब्जियां बाहरी राज्यों से मंगाई जा रही हैं, जिससे लागत बढ़ जाती है और दाम ऊंचे हो जाते हैं। उनका कहना है कि दो महीने बाद जब स्थानीय सब्जियां फिर से मंडी में आना शुरू होंगी तो दामों में राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः J&K में भारी बारिश की सम्भावना... इन इलाकों में जारी हुआ Alert, पढ़ें...
वहीं, स्थानीय ग्रहणी कंचन शर्मा, नीशू रैना, चंदा और शिल्पी शर्मा ने कहा कि लगातार बढ़ती सब्जियों की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सब्जियों के दामों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि आम आदमी को राहत मिल सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here