Srinagar के नौगाम Blast को लेकर गृह मंत्रालय का आया बयान, सांझा की बड़ी जानकारी
Saturday, Nov 15, 2025-11:30 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में 14 नवंबर की रात हुए भीषण विस्फोट पर गृह मंत्रालय के जम्मू-कश्मीर संभाग के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने आधिकारिक ब्रीफिंग जारी की है। उन्होंने बताया कि नौगाम पुलिस ने हाल ही में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था, जिसके बाद जांच के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और रसायन बरामद किए गए थे। ये सामग्री नौगाम पुलिस स्टेशन परिसर में खुले स्थान पर रखी गई थी।
उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत इन रासायनिक विस्फोटकों के नमूने फोरेंसिक और केमिकल एनालिसिस के लिए भेजे जा रहे थे। बरामदगी की मात्रा बहुत अधिक होने के कारण यह प्रक्रिया पिछले दो दिनों से जारी थी। इसी दौरान अचानक 11:22 बजे एक एस्कीडेंटल ब्लास्ट हुआ।
इस दौरान एक तहसीलदार, एक इंस्पेक्टर सहित 9 लोगों की जान चली गई। कई शव इतने बुरी तरह क्षतिग्रस्त थे कि पहचान अभी भी बाकी है। वहीं 29 लोग घायल हैं, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पुलिस स्टेशन की इमारत को गंभीर नुकसान पहुंचा है, साथ ही आसपास की कई इमारतों में भी दरारें और क्षति हुई है।
