उत्तर रेलवे ने 2024-25 में 417 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया पूरा
Friday, Apr 04, 2025-07:17 PM (IST)

जम्मू : उत्तर रेलवे के विद्युत विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 में 417 किलोमीटर ट्रैक का विद्युतीकरण किया है। इस विद्युतीकरण में जम्मू कश्मीर में कटड़ा-बनिहाल सैक्शन का ट्रैक भी शामिल है जिसका विद्युतीकरण किया गया है। इसके साथ ही मेहम-हांसी-रोहतक सैक्शन का भी विद्युतीकरण किया गया है। इस उपलब्धि के साथ उत्तर रेलवे शत प्रतिशत विद्युतीकरण करने वाला रेलवे बन गया है।
ये भी पढ़ेंः J&K में कभी भी हो सकता है आतंकी हमला, 1 हफ्ते के लिए School किए गए बंद
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा के अनुसार इस ट्रैक में 171.4 रनिंग ट्रैक किलोमीटर जो 417 टी.के.एम. है। ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक के इस महत्वपूर्ण सैक्शन पर वायु गुणवत्ता सैंसर, वायु वेग सैंसर, जैट फैन, अत्याधुनिक प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ रियल टाइम टनल वैंटीलेशन प्रणाली, टनल लाइटिंग, आपातकालीन निकासी संकेत प्रणाली, अग्नि पहचान एवं दमन प्रणाली जैसी तकनीकें स्थापित की गई हैं। इस प्रतिष्ठित सैक्शन के कटड़ा-बनिहाल सैक्शन का विद्युतीकरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। इस सैक्शन में 88 प्रतिशत भाग सुरंगों में स्थित है जहां रिजिड ओवरहैड कंडक्टर सिस्टम स्थापित किया गया है। यह प्रणाली भारतीय रेल प्रोद्यौगिकी की एक नया मानदंड स्थापित करती है।
ये भी पढ़ेंः गर्मियों की छुट्टियों में Kashmir यात्रा बनेगी आसान, अब... इस रूट से Srinagar तक सीधी Train की तैयारी
वर्मा ने बताया कि वर्ष 2024-25 में विभिन्न स्थानों पर 1.606 मैगावाट सौर फोटोवोल्टिक प्रणाली स्थापित की गई है। इसमें क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण केंद्र चंदौसी और आलमबाग वर्कशाप में 405 के.डब्ल्यू.पी. सौर उर्जा संयंत्र की स्थापना शामिल है। यात्रियों की सुविधा के लिए 17 लिफ्टें और 13 एस्केलेटर लगाए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here