J&K : डेंगू के नए मामले आए सामने, जानें अब तक आंकड़ा
Tuesday, Dec 03, 2024-02:51 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर डेस्क : जम्मू में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार उधमपुर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। गौरतलब है कि जिले में 2 दिन बाद फिर डेंगू के 4 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद आंकड़का 311 तक पहुंच गया है।
हालांकि अभी डेंगू की रफ्तार धीमी हो गई है लेकिन जब तक बारिश नहीं होती, तब तक खतरा बरकरार है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट पर है। विभाग की ओर से लोगों को डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जीएमसी (GMC) लगातार बुखार से पीड़ित लोगों के डेंगू टेस्ट किए जा रहे हैं। मौजूदा समय तक GMC में 2331 डेंगू के टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 311 मामले ही सामने आए हैं।
विभाग द्वारा लोगों के घरों में टीमें भेजकर फॉगिंग की जा रही है तो वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इस संबंधी DMO का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार मामले कम सामने आ रहे हैं। डेंगू के मामलों में कमी के बावजूद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here