बारामूला और श्रीनगर में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया मुहर्रम

Wednesday, Jul 17, 2024-05:28 PM (IST)

कश्मीर(मीर आफताब) : मुहर्रम महीने का 10वां दिन यौम-ए-आशूरा गुरुवार को कश्मीर में खास तौर पर बारामूला और श्रीनगर में मनाया गया। इस दिन 680 ई. में कर्बला के मैदानों में सैयदना इमाम हुसैन और पैगंबर मुहम्मद (स.) के कुलीन परिवार के अन्य सदस्यों की सर्वोच्च कुर्बानी की याद में मजलिस और जुलूस निकाले गए।

यह भी पढ़ें :  72 घंटों से अंधेरे में डूबा जम्मू का यह इलाका, गुस्साए लोगों ने उतारे कपड़े

शोक मनाने वालों ने डेलीना, ह्यगाम और पट्टन जदीबल श्रीनगर में जुलूस निकाले, जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। बारामूला और श्रीनगर के संबंधित विभागों के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा उचित सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News