वाहन चालकों के लिए Good News, इस दिन से खुल जाएगा Mughal Road
Thursday, Mar 27, 2025-02:30 PM (IST)

पुंछ(धनुज शर्मा): पुंछ-राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से कम समय में जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड 10 अप्रैल से यातायात हेतु खोल दी जाएगी। इस समय मुगल रोड से बर्फ हटाने के कार्य को युद्धस्तर पर चलाया गया है। इसकी जानकारी वीरवार को सीमा सड़क संगठन के अधिकारी आशीष रंजन द्वारा पत्रकारवार्ता दौरान दी।
यह भी पढ़ेंः Jammu : वाहन चालकों के लिए अहम खबर, इस जगह गाड़ी पार्क करना पड़ेगा भारी
गौरतलब है कि बीते कुछ महीने से ऐतिहासिक मुगल रोड भारी बर्फबारी के कारण पूरी तरह बंद है। इसके चलते जम्मू से कश्मीर जाने वालों को कई घंटों का लंबा सफर तय कर कश्मीर जाना पड़ता है जबकि पुंछ-राजौरी निवासियों के लिए मुगल रोड काफी महत्वूपर्ण है। यहां के अधिकतर लोग बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पाने के लिए मुगल रोड द्वारा कश्मीर घाटी जाते हैं जबकि कश्मीर घाटी के व्यापारी पुंछ-राजौरी जिले में अपनी व्यापारिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए मुगल रोड का उपयोग करते हैं। सर्दी के दिनों में भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड कुछ महीनों के लिए यातायात हेतु पूरी तरह बंद कर दी जाती है।
यह भी पढ़ेंः 1 April से बदलने जा रहे Bank से जुड़े ये नियम, पढ़ें पूरी Details
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here