J&K : आतंक की जड़ तक पहुंचने का मिशन शुरू, LG सिन्हा ने जारी किए सख्त निर्देश
Wednesday, Apr 30, 2025-10:29 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा ने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें राज्य की मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक श्री नलीन प्रभात, गृह विभाग के प्रमुख सचिव श्री चंद्रकेर भारती, एडीजीपी सीआईडी श्री नितीश कुमार, उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. मनदीप के. भंडारी, आईजीपी जम्मू श्री भीम सेन तूती और डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ रेंज श्री शिव कुमार शर्मा शामिल हुए।
उपराज्यपाल ने निर्देश दिए कि आतंकवाद और उससे जुड़े पूरे नेटवर्क को जम्मू-कश्मीर से पूरी तरह खत्म किया जाए। उन्होंने कहा है कि यह जम्मू-कश्मीर के लोगों और पूरे देश की एकजुट सोच है कि हमें पड़ोसी देश से फैल रहे आतंकवाद की जड़ को नष्ट करना है। हमें इस मिशन को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करना होगा।
उपराज्यपाल ने आगे कहा कि आतंकवादियों को मदद देने वाले ओजीडब्ल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ये लोग आतंकियों को संसाधन मुहैया कराते हैं, उनके लिए टारगेट चुनते हैं और उन्हें भागने में मदद करते हैं। आतंकवाद के ढांचे और उसके सपोर्ट सिस्टम को जम्मू-कश्मीर के हर कोने से पूरी तरह खत्म किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि आम नागरिक को सुरक्षा का एहसास कराना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उपराज्यपाल ने सुरक्षा तंत्र को और मजबूत करने और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल और सहयोग पर ज़ोर दिया।