जरा संभल कर! दुकानदारों को जारी हुई Warning, किया यह काम तो होगा सख्त Action

Thursday, Mar 13, 2025-01:01 PM (IST)

कुपवाड़ा(मीर आफताब): कुपवाड़ा में अधिकारियों ने एक्सपायर आटा ले जा रहे ट्रक को छोड़ दिया है। साथ ही कानूनी निर्देशों के अनुपालन में सभी एक्सपायर स्टॉक को नष्ट कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की अदालत ने खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के लिए मिल मालिक पर भारी जुर्माना लगाया।

यह भी पढ़ेंः Kathua Triple Murder में बड़ा Action, SHO के खिलाफ की गई ये कार्रवाई

प्रशासन द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई विशेष रूप से तहसीलदार नियाज अहमद भट और नायब तहसीलदार अयाज अहमद के प्रयासों की स्थानीय समुदाय द्वारा व्यापक रूप से सराहना की गई। उनके त्वरित हस्तक्षेप ने खाद्य सुरक्षा मानकों को मजबूत किया और आपूर्ति श्रृंखला में जवाबदेही सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ेंः Holi मनाने का है Plan तो पहले पढ़ लें यह खबर, ऐसा रहेगा Jammu Kashmir का मौसम

इस बीच कुपवाड़ा के अतिरिक्त उपायुक्त (ए.डी.सी.) रौफ रहमान ने सभी दुकानदारों को सख्त चेतावनी जारी करते हुए उनसे एक्सपायर प्रोडक्ट न बेचने का आग्रह किया है। उन्होंने लोगों से दुकानों में पाए जाने वाले किसी भी एक्सपायर सामान की सीधे जिला प्रशासन को सूचना देने की भी अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News