हजरतबल दरगाह विवाद: महबूबा मुफ्ती ने वक्फ बोर्ड पर जताई नाराजगी, FIR की मांग

Saturday, Sep 06, 2025-03:29 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफ़ताब): पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को हजरतबल दरगाह में लगाए गए विवादित उद्घाटन शिलालेख (प्लाक) को लेकर वक्फ बोर्ड पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत केस दर्ज होना चाहिए, क्योंकि इस कदम से मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

प्रेस कॉन्फ़्रेंस में महबूबा ने कहा कि सरकार उन लोगों पर कार्रवाई करे जिन्होंने धार्मिक भावनाओं में आकर प्रतीक को नुकसान पहुंचाया है। लेकिन उससे भी पहले वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन और सदस्यों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए, जिन्होंने दरगाह में राज्य का प्रतीक (एम्ब्लेम) लगाने की इजाजत दी। हजरतबल इबादत की जगह है, न कि किसी राजनीतिक शोभा या ताजपोशी का मंच।

उन्होंने वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरख्शां अंद्राबी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने तोड़फोड़ करने वालों पर पीएसए लगाने की मांग की थी। महबूबा ने कहा कि गृहमंत्री को फ़ोन कर स्थानीय लोगों पर पीएसए लगाने की बात बिल्कुल ग़लत है। असली सवाल यह है कि दरगाह में प्रतीक लगाने की अनुमति किसने दी, जबकि इस्लाम में मूर्ति या प्रतीक पूजा की कोई परंपरा नहीं है।

महबूबा ने कहा कि पहले की सरकारों ने हजरतबल के विकास के लिए कई काम किए, लेकिन कभी भी ग़ैर-इस्लामी तरीक़े नहीं अपनाए। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार दरगाह की पवित्रता से समझौता किया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई भाजपा का राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था, लेकिन अफ़सोस है कि दरगाह जैसे मुक़द्दस स्थान को इस तरह इस्तेमाल किया गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News