Iltija को जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने देने पर भड़की Mehbooba, कह डाली बड़ी बात
Sunday, Feb 09, 2025-07:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_50_210430344dfgdfsdfs.jpg)
जम्मू डेस्क : महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हिरासत में लिए जाने की निंदा की है। उन्होंने अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि वे पीड़ितों के परिवारों के प्रति सहानुभूति जताने को एक अपराध बना रहे हैं। उन्होंने अपनी एक्स (ट्विटर) पोस्ट में कहा कि यह घटना दर्शाती है कि कैसे लोकतांत्रिक अधिकारों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
महबूबा ने यह भी कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की लोकतंत्र की समझ केवल चुनावों तक सीमित रह गई है और मौलिक स्वतंत्रताओं का सम्मान कम होता जा रहा है। उन्होंने इस स्थिति को दुर्भाग्यपूर्ण और विडंबनापूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि एक NC मंत्री की यात्रा को पुलिस द्वारा सुगम बनाया गया, जबकि उनकी बेटी को दंडित किया जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here