श्री बुड्ढा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा संबंधी हुई बैठक, सुरक्षा को लेकर रखी मांग

Sunday, Jul 14, 2024-07:42 PM (IST)

पुंछ (धनुज) : अगस्त महीने से शुरू होने वाली श्री बुड्ढा अमरनाथ जी की वार्षिक यात्रा को लेकर रविवार को नगर स्थित राज गुरुगद्दी श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में राजगुरु गद्दी के महंत 1008 स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती महाराज की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दशनामी अखाड़ा मंदिर समिति, जिला सनातन धर्म सभा, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं सभी मंदिरों की समितियों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ेंः   J&K के इस इलाके में अब लोगों की मुश्किलें होंगी हल, जिला प्रशासन ने उठाया ये कदम

इस बैठक के दौरान श्री बुड्ढा अमरनाथ जी यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करने के साथ ही इस बात का फैसला किया गया कि इस बार यात्रा के लिए लंगर की पूरी व्यवस्था दशनामी अखाड़ा मंदिर समिति द्वारा की जाएगी।

वहीं इस अवसर पर स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती ने कहा कि जिस प्रकार के हालात बन रहे हैं उसे देखते हुए इस बार यात्रा के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा और चौकसी बरतने की जरूरत है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुक्सान न हो।

गौरतलब है कि हर वर्ष श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया जाता है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु देशभर से आते हैं और श्री बुड्ढा अमरनाथ जी के दर्शन करते हैं।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News