J&K: रिहायशी मकानों में लगी भीषण आग, सेना ने बचाई कई जानें
Friday, Nov 07, 2025-03:44 PM (IST)
कुपवाड़ा (मीर आफ़ताब): तंगधार क्षेत्र के बुखैया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार, जाविद अहमद के घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी और आसपास के कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
हालात बिगड़ते देख शक्ति विजय ब्रिगेड के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। जवानों ने अपनी सूझबूझ और तेजी से की गई कार्रवाई के दम पर आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी तबाही को टाल दिया।

सेना की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों ने सेना के जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि समय पर मदद नहीं मिलती, तो कई घर जलकर राख हो सकते थे। सेना की यह मानवीय पहल एक बार फिर साबित करती है कि जवान न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं, बल्कि हर संकट की घड़ी में आम लोगों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
