कठुआ मुठभेड़ : शहीद हुए जवान के भाई का बड़ा बयान, ऐसे लेगा आतंकियों से बदला

Saturday, Mar 29, 2025-11:05 AM (IST)

रियासी: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए कांस्टेबल तारिक अहमद के भाई ने कहा कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह 100 आतंकवादियों को मारकर अपने भाई की मौत का बदला लेंगे।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे DGP, दिया बड़ा बयान

शोकाकुल परिवार के सदस्यों के अनुसार अहमद ने वादा किया था कि वह उनके साथ ईद मनाएगा, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी नैटवर्क को खत्म करने के लिए पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का भी आह्वान किया। अहमद के चचेरे भाई नईम नाइज ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है क्योंकि वह आज उनके साथ नहीं है, लेकिन उन्हें गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। उसने एक साथ ईद मनाने का वादा नहीं निभाया। वह रमजान के पवित्र महीने के दौरान जन्नत चला गया।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter में क्या-क्या हुआ, पढ़ें अब तक की पूरी Details

सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे नाइज ने जम्मू-कश्मीर में बार-बार हो रहे पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमलों पर गुस्सा जताते हुए कहा कि आतंकवादियों ने उनके भाई को मार डाला। बदले में अगर उन्हें मौका मिला तो वे 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News