मोबाइल शॉप में चोरी की बड़ी वारदात, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत
Thursday, Nov 27, 2025-07:30 PM (IST)
आर.एस.पुरा (मुकेश) : मीरां साहिब पुलिस थाना क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव कोटली मियां फतेह में बीती रात चोरों ने राहुल चिब मोबाइल कमनीकेशन की दुकान को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। चोर दुकान के शटर पर लगे दोनों ताले तोड़कर अंदर घुसे और हजारों रुपए मूल्य के महंगे मोबाइल फोन, चार्जर, इनवेटर की बैटरी, ईयरफोन तथा अन्य एसेसरी चोरी कर ले गए। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गई है।
दुकान के मालिक राहुल चिब ने सुबह दुकान का शटर टूटा हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग चिंतित हैं और पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। एसपी हैडक्वाटर इरशाद अहमद राथर ने बताया कि पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ अहम सुराग भी पुलिस को मिले हैं जिसके अधार पर जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
