कश्मीर में आतंकी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक संदिग्ध हिरासत में
Saturday, Dec 13, 2025-04:30 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) नेटवर्क के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर कश्मीर घाटी के कई इलाकों में एक साथ छापेमारी की, जिसमें अब तक 150 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, अकेले श्रीनगर में ही 150 से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जबकि घाटी के अन्य हिस्सों में भी OGW नेटवर्क के खिलाफ सघन अभियान जारी है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये संदिग्ध आतंकी संगठनों को लॉजिस्टिक सहायता समेत अन्य प्रकार की मदद मुहैया करा रहे थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घाटी में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सहित अन्य आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। OGW आतंकियों को पनाह, सूचना और अन्य तरह की सहायता उपलब्ध कराते हैं।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कश्मीर घाटी के कई इलाकों में एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि इससे पहले उपराज्यपाल (LG) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी इकोसिस्टम को जड़ से खत्म करने का संकल्प दोहराया था और स्पष्ट चेतावनी दी थी कि आतंकवाद के समर्थकों और हमदर्दों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
