J&K : जम्मू कश्मीर में पशु तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, पशुओं से भरा कंटेनर जब्त
Tuesday, Feb 11, 2025-07:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_09_44049098115.jpg)
सांबा (अजय): पशु तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सांबा पुलिस ने अपने अधिकार क्षेत्र में एक बड़े गौवंश तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया और 31 पशुओं को तस्करों के चंगुल से बचाया। इस दौरान अवैध परिवहन में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया गया।
जानकारी अनुसार पुलिस स्टेशन सांबा में थाना प्रभारी को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि कठुआ की ओर से आ रहे एक ट्रक कंटेनर पंजीकरण संख्या पीबी13बीसी-4295 में पशु लोड़ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, थाना प्रभारी पुलिस स्टेशन सांबा के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिडको चौक सांबा के पास उक्त ट्रक को चैकिंग के लिए रोका। इस दौरान वाहन के अंदर 31 गोवंश पाए गए जो क्रूर तरीके से बंधे हुए थे और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से परिवहन किए जा रहे थे। बचाए गए सभी गौवंशों को सुरक्षित स्थान पर लेकर उनके लिए चारे पानी का प्रबंध किया। इस संबंध में पुलिस स्टेशन सांबा में धारा 223 बीएनएस, 11 पीसीए के तहत मामला एफआईआर संख्या 45/2025 दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।