J&K Weather: जम्मू-कश्मीर में फिर बिगड़े हालात, अगले कुछ दिनों का जानें मौसम का हाल
Sunday, Feb 02, 2025-12:16 PM (IST)
श्रीनगर : ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात और मैदानी इलाकों में बारिश से कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम का दौर खत्म हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में और अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
अधिकारियों ने बताया कि घाटी के बारामूला, बांदीपोरा, कुपवाड़ा और सोनमर्ग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात हुआ। उन्होंने कहा कि दक्षिणी कश्मीर के कई इलाकों में सुबह के वक्त हिमपात होने की सूचना मिली। श्रीनगर और आसपास के इलाकों में कल शाम से रुक-रुककर बारिश जारी है। मौसम विभाग ने कहा कि बारिश के कारण शुक्रवार को अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट दर्ज की गई, जबकि न्यूनतम तापमान बीती रात शहर में हिमांक बिंदु से ऊपर पहुंच गया।
श्रीनगर शहर में बीती रात न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया, जो वर्ष के इस समय के सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सैल्सियस अधिक रहा। उत्तरी कश्मीर में अधिकतर स्थानों पर बीती रात तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया। हालांकि, गुलमर्ग में पारा शून्य से 7.2 डिग्री सैल्सियस नीचे रहा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here