Police से बच कर भाग रहे पशु तस्करों के साथ बड़ा हादसा, 200 फीट गहरी खाई में गिरा वाहन

Thursday, Dec 12, 2024-12:39 PM (IST)

सांबा ( अजय ) : वीरवार की देर रात सांबा-मानसर मार्ग पर पशु तस्करों द्वारा आतंक मचाया गया। जानकारी के अनुसार 3 नशा तस्कर जोकि कार में 2 पशुधन को तस्करी के लिए लेजा रहे थे,  ने नाके पर पुलिस से बचने के प्रयास में जबरदस्त आंतक मचाया, पहले तो उन्होंने एक पुलिस कर्मी को घायल कर दिया फिर खुद भी हादसे का शिकार हो गए। तस्कर अपनी तस्करी को अंजाम करोला कार में दे रहे थे जो कि बहुत हैरानीजनक है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: पुलिस ने Blind Murder केस में किया Shocking खुलासा, सच्चाई जान उड़े होश

मिली जानकारी के अनुसार तस्कर जो कि अपनी कार में एक गाय व एक अन्य पशु को लोड करके पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे, ने पहले नड नाके पर एक पुलिस कर्मी को जोरदार टक्कर मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बाद नाके से आधे किलोमीटर की दूरी पर उनकी  कार एक 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 2 तस्करों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार में लोड की गई गाय भी मौत हो गई। 

ये भी पढ़ेंः  जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार जब्त

वहीं कार में तीसरे तस्कर को गंभीर हालत से रेस्क्यू किया और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सांबा में पहुंचाया गया। वहीं अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद मौके पर सांबा थाना प्रभारी ने रेस्क्यू चालाया और बाद में एस एसएसपी सांबा और डिप्टी कमिश्नर सांबा भी देर रात नड नाके पर पहुंचे। तस्करों ने कार में 2 पशुओं को लोड किया था, जिसमें एक की मौत हो गई और एक बच गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News