पशु तस्करों के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी
Saturday, Aug 03, 2024-05:16 PM (IST)
आरएस पुरा, (मुकेश): बीती देर रात गांव सन्दे में मवेशी चुराने पहुंचे पशु तस्करों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हिन्दु सगंठनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जोरदार तारीके के साथ प्रदर्शन किया ओर नारेबाती कर रोष प्रकट किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पशु तस्कर गांव में घूस कर तीन गायों को चुराकर ले गए। जब पशु मलिक को पता चला तो उस पर पत्थराव किया गया। पशु तस्करों ने गाय पर हमला कर उसे घायल कर दिया। प्रदर्शनक को उग्र होता देख एसएचओ आर.एस.पुरा नवीन अंग्राल ने लोगों से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया है कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है ओर आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।