Sonamarg में पटरी पर लौटी रोजी-रोटी, स्थानीय कारोबारियों के खिले चेहरे
Thursday, Jan 15, 2026-08:04 PM (IST)
सोनमर्ग ( मीर आफताब ) : सोनमर्ग में टूरिज्म में काफी तेजी आई है, खासकर हाल ही में हुई भारी बर्फबारी ने स्कीइंग और बर्फ की एक्टिविटीज के लिए रिकॉर्ड संख्या में सर्दियों में आने वाले टूरिस्ट को आकर्षित किया है, जिससे पहले की मंदी के बाद स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी को बढ़ावा मिला है। 2025 में 4.7 लाख से ज़्यादा टूरिस्ट रिकॉर्ड किए गए और सोनमर्ग टनल जैसे बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर की वजह से यह संख्या आगे भी बनी रहने की उम्मीद है, जिससे साल भर आवाजाही सुनिश्चित होगी।

2025 के आखिर और 2026 की शुरुआत की हालिया रिपोर्टों के अनुसार, टूरिस्ट की इस आमद से स्थानीय अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ रही है, होटल मालिकों और व्यवसायों ने पूरी बुकिंग और सर्दियों और गर्मियों दोनों में टूरिज्म में लगातार ग्रोथ के लिए आशावादी अनुमान लगाए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
