Life Style:जम्मू-कश्मीर में कुश्ती का बढ़ता क्रेज, ग्रामीण युवाओं को भा रहा अखाड़ा

4/8/2024 2:04:30 PM

जम्मू-कश्मीर : वर्तमान में जहां अधिकतर युवा अपनी बॉडी बनाने के लिए जिम का सहारा ले रहे हैं वहीं कुछ युवा ऐसे भी हैं जो सुबह होते ही अखाड़े में दंगल के लिए पहुंच जाते हैं और एक-दूसरे के साथ कुश्ती के दांव-पेच आजमाते हुए नजर आते हैं। जम्मू संभाग के अखाड़ों में कई युवाओं को कुश्ती के दांव-पेच सीखते देखा जा सकता है। कुश्ती का क्रेज ग्रामीण इलाकों के युवाओं में अधिक देखा गया है। ग्रामीण इलाकों के कई युवा जम्मू के अखाड़ों में कुश्ती के गुर सीख रहे हैं। 

PunjabKesari

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः- लोकसभा चुनाव से पहले जम्मू में SOG की महिला टीम तैनात

बाबा बिसरा अखाड़ा दोमाना के उस्ताद राज हुसैन ने बताया कि वह कई वर्षों से युवाओं को कुश्ती के गुर सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देखा जा रहा है कि युवाओं का कुश्ती के प्रति लगाव बढ़ रहा है। ऐसे में यदि युवाओं को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं तो वे जम्मू-कश्मीर सहित देश का नाम रोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पहलवान युवा शिव राजपूत ने बताया कि कुश्ती उनका पंसदीदा खेल है और उन्हें कुश्ती करते अभी कुछ समय ही हुआ है। उन्होंने कहा कि कुश्ती की कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने जीत हासिल की है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः- PDP को तोड़ने के नतीजे बेहद खतरनाक होंगे - महबूबा मुफ्ती


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News