Amarnath Yatra 2025 : LG मनोज सिन्हा ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा कर दिए सख्त निर्देश

Tuesday, May 20, 2025-06:40 PM (IST)

श्रीनगर (उदय) : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज राजभवन श्रीनगर में यूनिफाइड हेडक्वार्टर (UHQ) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में वर्तमान सुरक्षा स्थिति और आगामी श्री अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।

बैठक में उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा, मुख्य सचिव श्री अटल डुल्लू, डीजीपी श्री नलीन प्रभात, 15 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव, 16 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल पी के मिश्रा, 9 कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल रंजन शरावत, एयर वाइस मार्शल विकास शर्मा, गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री चंद्राकर भारती, सीआईडी एडीजीपी श्री नितीश कुमार, उपराज्यपाल के प्रधान सचिव और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मनीप के. भंडारी सहित सेना, अर्धसैनिक बलों, खुफिया एजेंसियों, पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

PunjabKesari

उपराज्यपाल ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत हाल ही में आतंकवादियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों, एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस को बधाई दी।

उन्होंने सभी सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे खुफिया जानकारी के आधार पर सटीक कार्रवाई करें, आतंकियों का सफाया करें और उनके मददगार नेटवर्क को खत्म करें। बैठक में आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर के लक्ष्य को पाने के लिए रणनीतियों और व्यापक योजना पर चर्चा की गई।

श्री अमरनाथ यात्रा जो कि 3 जुलाई से 9 अगस्त 2025 तक प्रस्तावित है, उसकी सुरक्षा तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई। उपराज्यपाल ने सभी संबंधित एजेंसियों को यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News