Jammu News : इस जिले में मिला तेंदुए का बच्चा, देखें Video
Friday, Feb 07, 2025-02:50 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_48_488832523leopardcubinbanihal.jpg)
बनिहाल(बिलाल वानी): वन्यजीव विभाग ने बनिहाल से एक तेंदुए के बच्चे को सुरक्षित पकड़ा है। इसके बाद तेंदुए को बच्चे को जंगल में छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में लगेगा लंबा Powercut, जानें किन इलाकों की बिजली रहेगी गुल
मिली जानकारी के अनुसार वन्यजीव संरक्षण नियंत्रण कक्ष बनिहाल को एक फोन आया था। एन.जी.ओ. बनिहाल वालंटियर्स के महासचिव सैयद मुदस्सिर ने विभाग को फोन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खानपुरा बनिहाल में एक तेंदुए का बच्चा है। इस सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के बच्चे को कब्जे में लेकर प्राकृतिक आवास क्षेत्र में छोड़ दिया।
यह भी पढ़ेंः Jammu और Punjab आने-जाने वालों के लिए Good News, कम समय में पूरा होगा सफर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here