विभाग ने पकड़ा खूंखार जंगली जानवर, देखें खतरनाक Video
Wednesday, Mar 05, 2025-12:29 PM (IST)

उरी(मीर आफताब): वन्यजीव विभाग ने वन्यजीव संरक्षण बल के साथ मिलकर उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के उरी तहसील में स्थित बिजहामा बनियार में बुधवार तड़के एक तेंदुए को जिंदा पकड़ लिया। तेंदुए के पकड़े जाने से स्थानीय निवासियों को राहत मिली, जो जानवर की मौजूदगी के कारण दहशत में जी रहे थे।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : जोरदार Blast से दहला यह जिला, छावनी में हुआ तब्दील
आवासीय क्षेत्र में तेंदुए की उपस्थिति ने स्थानीय लोगों में काफी चिंता पैदा कर दी थी। देखे जाने की सूचना मिलने पर वन्यजीव विभाग और वन्यजीव संरक्षण बल ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने जानवर को सुरक्षित रूप से पकड़ने के उद्देश्य से क्षेत्र के भीतर रणनीतिक स्थानों पर जाल और पिंजरे लगाए।
यह भी पढ़ेंः सलाम ! पुलिस ने देर रात किया कमाल, पढ़ें पूरी खबर
उनके प्रयास तब सफल हुए जब सुबह-सुबह तेंदुआ आखिरकार लगाए गए पिंजरों में से एक में फंस गया। विभाग के एक अधिकारी ने पकड़े जाने की पुष्टि की और कहा कि जानवर को तेंदुए या स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचाए बिना सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Weather : थम जाएगी बारिश और बर्फबारी, जारी हुआ Update
पकड़े गए तेंदुए को अब दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान में ट्रांसफर किया जाएगा जहां उसे उसके प्राकृतिक आवास में वापस छोड़ा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here