JK के इस इलाके में तेंदुए की दस्तक, घटना से डरे लोगों ने वन्य विभाग से लगाई गुहार

Sunday, Jul 28, 2024-06:43 PM (IST)

ऊधमपुर : जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिला में तेंदुए ने हमला कर एक बछड़े को घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार गत मध्यरात्रि को एक तेंदुए ने वार्ड नंबर-5 भरत नगर के रहने वाले राजेश शर्मा के घर में दस्तक दी तथा बाहर बंधे गाय के बछड़े को दबोच लिया एवं उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगा। वहीं जब बछड़ा छटपटाने लगा तो उसकी आवाज सुनकर राजेश शर्मा बाहर आए तो देखा कि उसका बछड़ा अपनी जगह से कुछ दूरी पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। उसका कहना था कि पहले काफी कुत्ते उनके मोहल्ले में थे, लेकिन पिछले करीब एक माह से वह काफी कम हो गए हैं। ऐसा लगता है कि तेंदुए ने इनको अपना शिकार बना लिया है और वह उनके घरों तक पहुंच गया है। वहीं स्थानीय लोगों व राजेश शर्मा ने वन्यजीव संरक्षण विभाग से मांग की कि इस तेंदुए को पकड़ा जाए।

ये भी पढ़ेंः  Jammu के कई इलाकों में हुई मुसलाधार बारिश, सड़कें हुई जलमग्न


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News