Udhampur में तेंदुए का Attack,मच गई चीख पुकार
Sunday, Jun 23, 2024-05:38 PM (IST)

रामनगरः शनिवार को डुडू के जखेड़ इलाके एक तेंदुए द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है, जिसमें व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है। घायल बुजुर्ग की पहचान बोधराज (62) पुत्र प्रेमनाथ निवासी जखेड़, वार्ड नं. 5 के रूप में हुई है।
ये भी पढ़ेंः Jammu-Kashmir में साजिश रच रहा है Pakistan, कठुआ में मिला ये सामान
जानकारी के अनुसार बुजुर्ग सुबह व्यक्ति भेड़-बकरियों चराने के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ दूरी पर चला गया, जहां जनसु नामक स्थान पर तेंदुए द्वारा अचनाक उस पर हमला करके घायल कर दिया गया। बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज करने के बाद जीएमसी उधमपुर के लिए रेफर कर दिया गया।