सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाहें फैलाने वालों को पुलिस की चेतावनी, लिया जाएगा यह एक्शन

Saturday, Jun 15, 2024-10:54 AM (IST)

जम्मू: गत दिनों हुए आतंकी हमलों के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी अफवाहें फैला कर समाज में दहशत का माहौल बनाने वालों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी इस तरह की कार्रवाई करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :  Reasi Terrorist Attack : हमले में शामिल आतंकी के वायरल फोटो को लेकर पुलिस ने दिया यह बयान

गौरतलब है कि आतंकी हमलों और जम्मू व अन्य जिलों में जारी सुरक्षा बलों के सर्च अभियानों के दौरान सोशल मीडिया पर एक दहशत फैलाने वाले संदेश वायरल किए जा रहे थे, जिसमें लोगों को कहा गया था कि रात को जम्मू के लोगों को बाहर व सैर करने नहीं निकलना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  आतंकवादियों पर कड़े प्रहार की तैयारी में सुरक्षाबल, इन जगहों पर सुरक्षा के किए कड़े प्रबंध

सोशल मीडिया में आई इस पोस्ट के बाद दहशत का माहौल बन गया। मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कहा कि ऐसे तत्वों की पहचान करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार स्थिति पूरी तरह सामान्य है और पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। सोशल मीडिया के किसी भी फर्जी दहशत भरे संदेश पर विश्वास न करें।

यह भी पढ़ें :  अमरनाथ यात्रा पर किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं आतंकवादी


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News