20 महीने के बच्चे को लेकर भागा-भागा Hospital आया परिवार, Doctors भी रह गए हैरान

Friday, Apr 04, 2025-03:23 PM (IST)

पुंछ: पुंछ नगर स्थित राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में कार्यरत कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. माजिद अली सरफ राज ने 20 महीने के बच्चे के नाक से लम्बी जीवित जोंक (लीच) निकाल बच्चे को बड़ी राहत प्रदान की। जैसे ही बच्चे की नाक में जोंक का पता चला तो परिवार में भगदड़ मच गई और वे तुरंत बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे। ऐसा मामला देखकर तो अस्पताल के डॉक्टर भी हैरान रह गए थे।

यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi के लिए शुरु हुई नई Train, Haryana और Punjab के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मेंढर के बल्नोई क्षेत्र के 20 महीने के बच्चे के नाक से बीते कुछ दिनों से खून बह रहा था जिस पर बच्चे के परिजनों ने बच्चे को कई चिकित्सकों को दिखाया परन्तु कोई लाभ नहीं हुआ, जिस पर बच्चे के परिजनों द्वारा बच्चे को जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉ. माजिद अली सरफराज ने बच्चे की गहन जांच की तो पता चला कि बच्चे के नाक में जीवित जोंक है। जिसके चलते बच्चे के नाक को चोट पहुंच रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu : तवी और रावी नदी को लेकर विभाग ने जारी की Notification

चिकित्सकों द्वारा बच्चे को अस्पताल में भर्ती कर टैस्ट आदि करवाए गए व नाक की एंडोस्कोपी के बाद ऐनेस्थीसिया एवं अन्य दल के साथ बच्चे का जटिल छोटा ऑप्रेशन कर बच्चे के नाक से जीवित जोंक को निकाला।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News