कुलगाम मुठभेड़ UPdate: एक घर में छिप पर गोलीबारी कर रहे आतंकवादी, ऑपरेशन जारी
Saturday, Sep 28, 2024-04:02 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर वी. के. बिरदी ने शनिवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर के आदिगाम में चल रही मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी सहित चार सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए हैं।
यहां पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी कश्मीर ने कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने घेराबंदी की और देवसर के आदिगाम इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा, "जैसे ही संयुक्त टीमें संदिग्ध स्थान पर पहुंचीं, आतंकवादियों ने आज सुबह उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।"
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में जैश के 6 साथियों का भंडाफोड़, IED, हथियार व गोला-बारूद बरामद
सुरक्षा बलों के घायल होने के बारे में पूछे जाने पर आईजीपी ने कहा कि शुरुआती गोलीबारी में तीन सैनिकों और एक पुलिसकर्मी सहित चार सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए। उन्होंने कहा, "पुलिसकर्मी को मामूली चोटें आई हैं और उसकी हालत स्थिर है।"
आईजीपी ने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि एक से दो आतंकवादी एक घर में छिपे हुए हैं। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन जारी है और ऑपरेशन खत्म होने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।"
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here