CBI ने रंगे हाथों पकड़ा गया KPDCL का कर्मचारी, हैरान करेगा मामला

Tuesday, May 06, 2025-04:21 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब) : श्रीनगर में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए  कश्मीर पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (KPDCL) के कर्मचारी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई श्रीनगर की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज बडगाम के बीरवाह के मगाम इलाके में कश्मीर पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (केपीडीसीएल) के एक कर्मचारी को एक शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए पकड़ा।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि मंजूरअहमद डार नामक कर्मचारी को 4000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि संबंधित कर्मचारी उसके पोल्ट्री फार्म में बिजली कनेक्शन की सुविधा के लिए उससे रिश्वत मांग रहा था।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर एसीबी श्रीनगर ने इसकी पुष्टि की और कर्मचारी को 4000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। आरोपी कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत एफआईआर संख्या 3/2025 दर्ज किया गया है।


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News