Kokernag मुठभेड़:  जंगलों में छिपे हैं आतंकवादी, Search Operation तीसरे दिन भी जारी

Monday, Aug 12, 2024-02:35 PM (IST)

अनंतनाग ( मीर आफताब ) : कोकेरनाग के अहलान जंगल में गोलीबारी के दौरान एक नागरिक और दो सैनिकों की मौत के बाद ऑपरेशन अब तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रूप से घायल दो नागरिकों में से एक ने सिविल अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि दो सैनिक पहले ही मारे जा चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः Jammu: आसमान में लगेंगे पेच, इन दोनों पर्वों पर पतंगों से गुलजार होगा गगन

  गौरतलब है कि दो दिन पहले कुकरनाग इलाके के अहलान जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई थी। गोलीबारी के दौरान दो सैनिकों की जान चली गई और दो नागरिक भी गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें से एक नागरिक ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

ये भी पढे़ं : Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...

  वहीं आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, जो तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। वरिष्ठ सुरक्षा बलों की ओर से पहले दावा किया गया था कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों का यह समूह डोडा से अनंतनाग के कोकरनाग वन क्षेत्र में प्रवेश करने में कामयाब रहा है।
 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News