Katra-Srinagar Vande Bharat को लेकर जारी हुआ Update, PM Modi इस समय कर सकते हैं उद्घाटन

Wednesday, Mar 26, 2025-11:22 AM (IST)

जम्मू: नवरात्रों और रमजान में पी.एम. नरेंद्र मोदी कश्मीर के लिए रेल सेवा शुरू कर जम्मू-कश्मीर के लोगों को तोहफा दे सकते हैं। कश्मीर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन को नियमित रूप से चलाने की योजना पर युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में खत्म हुए Board Exams, सामने आए ये आंकड़े

रेलवे सूत्रों के अनुसार ईद व नवरात्र के पावन पर्व पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा-श्रीनगर ट्रैक पर ट्रेन चलाने का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से किसी तिथि की घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और पहली ट्रेन के रूप से वंदे भारत एक्सप्रैस को चलाने की बात कही जा रही है।

गौरतलब है कि इस रेलवे ट्रैक पर ट्रेन चलाने का सफल ट्रायल किया जा चुका है और करीब 75 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से इस ट्रैक पर ट्रेन चलाई भी जा चुकी है। अब वंदे भारत के साथ श्रीनगर तक मेल व एक्सप्रैस ट्रेनों को चलाने की तैयारी भी हो चुकी है।

यह भी पढ़ेंः Kashmir के इस जिले में भारी Landslide, मलबे के ढेर में बदलीं दुकानें

बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा रेलवे स्टेशन से लेकर श्रीनगर तक के रेलमार्ग की दूरी करीब 200 किलोमीटर है और इस दूरी को वंदे भारत ट्रेन करीब 3 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी जबकि मेल एक्सप्रैस ट्रेन की बात करें तो यह दूरी करीब 3 घंटे 20 मिनट में पूरी होगी।

वंदे भारत ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी। कटड़ा स्टेशन से सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर यह रवाना होगी और सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर पहुंचेगी। वहीं मेल एक्सप्रैस ट्रेन रोजाना चलेगी। कटड़ा स्टेशन से यह ट्रेन सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर चलेगी और दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी जबकि दूसरी मेल एक्सप्रैस ट्रेन कटड़ा स्टेशन से दोपहर 4 बजे रवाना होगी व शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter : सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी, जांच दौरान हुआ बड़ा खुलासा

श्रीनगर से वापसी की दिशा में वंदे भारत दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी जबकि पहली मेल एक्सप्रैस सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 8 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दोपहर 12 बजे कटड़ा पहुंचेगी। जबकि दूसरी मेल एक्सप्रैस दोपहर में 3 बजकर 10 मिनट पर चलेगी और शाम साढ़े 6 बजे कटड़ा पहुंचेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News