Kathua: मूसलाधार बारिश ने तोड़ी लोगों की कमर, महिलाओं का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
Thursday, Jul 18, 2024-01:49 PM (IST)
कठुआ ( लोकेश ): कठुआ जिला के बुद्धि पंचायत के वार्ड नं. 5 में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से नालों का पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे घरों में मौजूद सामान का काफी नुकसान हुआ है। कई घरों की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों ने बताया कि उनके घरों में 4- 4 फीट पानी भर गया था, कोई भी ऐसा कमरा नहीं था जिसमें पानी नहीं भरा हुआ हो। जिसके बाद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी को जैसे-तैसे कर बाहर निकला।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra: भोले के भक्तों में भारी उत्साह, एक और जत्था Jammu से रवाना
लोगों ने सुबह होते ही बीडीओ ब्लॉक बुद्धि के रास्ते को बंद कर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और जल्द पानी निकासी के लिए हल करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस समस्या का हल नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर प्रदर्शन करेंगे।