इस हाल तक पहुंचा Kashmir का प्रसिद्ध झरना, लोगों की प्रशासन से अपील
Thursday, May 22, 2025-01:54 PM (IST)

पुलवामा ( मीर आफताब ) : पिछले कुछ समय से कश्मीर घाटी में मौसम की बदलते हालात से गहरा असर देखने को मिल रहा है। खासकर पुलवामा जिले के नेवा इलाके में स्थित प्रसिद्ध बुलबुल झरना इस बदलाव का जीवंत उदाहरण बन गया है। जहां यह झरना साल भर अपनी प्रचुर जलधारा के लिए जाना जाता था, वहीं इस बार सर्दियों में अपेक्षित बर्फबारी और बारिश की कमी के कारण इसका जल स्तर घट गया है। यह परिवर्तन पूरे क्षेत्र के जल स्रोतों और कृषि पर मंडरा रहे संकट की गंभीर चेतावनी है।
ये भी पढ़ेंः 25 मई से फिर शुरू होंगी हज उड़ानें, यहां से लें पूरी Detail
यह झरना पिछले चार दशकों से 35 गांवों में जलापूर्ति योजना का आधार बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में बोरवेल की तत्काल आवश्यकता है, क्योंकि भूजल विभाग ने पहले ही उपयुक्त भूमि की पहचान कर ली है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन से अनुरोध है कि मामले में हस्तक्षेप कर तत्काल कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here