कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, मैदानी इलाकों में हो सकती है ठंड की दस्तक
Wednesday, Oct 09, 2024-08:26 PM (IST)
श्रीनगर (मीर आफताब) : कश्मीर घाटी के ऊंचे इलाकों में आज ताजा बर्फबारी देखने को मिली। जानकारी अनुसार कश्मीर मौसम पूर्वानुमान की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो घंटों में ज़ोजिला दर्रे, सिंथन टॉप और राजदान टॉप पर हल्की बर्फबारी हुई है, जिससे कि इलाके में ठंड ने दस्तक दे दी है तथा लोग घरों को अंदर दुबकने को मजबूर हो गए हैं।
ज़ोजिला दर्रे पर अभी हल्की बर्फबारी हो रही है, शाम 6 बजे तक एक इंच बर्फ जम चुकी है। अचानक से हुई बर्फबारी से इलाके में ठंड ने दस्तक दे दी है तथा अगले कुछ दिनों तक यह ताजा बर्फबारी जारी रहने की उम्मीद है। अगर आने वाले दिनों में ऐसी ही बर्फबारी होती रही तो कश्मीर घाटी में टैंपरेचर काफी नीचे जा सकता है तथा निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को ठंड के बढ़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।