Winter Wonderland बना कश्मीर, देखें खूबसूरत तस्वीरें

Thursday, Dec 26, 2024-09:42 AM (IST)

बारामूला( रिज़वान मीर): कड़ाके की ठंड के साथ कश्मीर एक "शीतकालीन वंडरलैंड" में बदल गया है, जो अपनी असली सुंदरता से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर रहा है। सोपोर, जिला बारामूला में जल निकायों के ऊपर एक मोटी जमी हुई परत ने एक प्राकृतिक खेल का मैदान बनाया है, जो युवा क्रिकेटरों को बर्फीली सतह पर खेलते हुए एक आनंददायक और अनोखा अनुभव प्रदान कर रहा है।

PunjabKesari

उधर, लद्दाख में आइस हॉकी खेला जा रहा है। कहा जा रहा है कि कश्मीर जल्द ही आइस क्रिकेट के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर सकता है। यह मनमोहक दृश्य न केवल इस क्षेत्र के शीतकालीन आकर्षण को उजागर करता है, बल्कि रोमांचक शीतकालीन खेलों, परंपरा और रोमांच के सहज मिश्रण का केंद्र बनने की क्षमता का भी संकेत देता है।

PunjabKesari

बता दें कि  घाटी में हाल ही में हुई बर्फबारी ने इसकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं, पहाड़ और पेड़ बर्फ की मोटी परत से ढक गए हैं। पर्यटक बर्फ से जुड़ी कई गतिविधियों का आनंद ले रहे हैं, जिसमें स्नोबॉल फाइट, स्नोमैन बनाना आदि शामिल हैं। वहीं कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड के बीच अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिस कारण विभिन्न क्षेत्रों में कई जलाशयों एवं जलापूर्ति लाइनों में पानी जम गया है। गुलमार्ग को छोड़कर कश्मीर घाटी के अन्य सभी केंद्रों में रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। 

PunjabKesari


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News