नौकरी के चाहवान युवा संभलकर! कहीं बन न जाएं शिकार
Thursday, Jan 23, 2025-12:41 PM (IST)
जम्मू: जे. एंड के. बैंक व बैल्ट फोर्स के नाम पर 15 उम्मीदवारों के साथ लगभग 1.34 करोड़ की धोखाधड़ी होने के मामले में क्राइम ब्रांच ने बैंक के कर्मी सहित 6 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेंः Big Update : Rajouri में रहस्यमयी बीमारी से अब तक 17 की गई जान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे
जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को इस संदर्भ में मिली दो शिकायतों के आधार पर जांच शुरू की थी। रामगढ़, सांबा निवासी जुगल कुमार, गोपाल चंद द्वारा दी शिकायतों में आरोप लगाया था कि ध्यानसर, बड़ी ब्राह्मणा निवासी तरसेम लाल पुत्र बलबीर सिंह और बलबीर सिंह पुत्र खजान सिंह ने उन्हें बताया था कि बैल्ट फोर्स में खेलों के कोर्ट में रिक्त स्थान निकले हैं और वह उनकी भर्ती वहां करवा देंगे। इसके बाद शिकायतकर्ताओं ने ऑनलाइन व चैक के माध्यम से आरोपियों को उनके द्वारा बताए गए पैसे दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र देकर उनके साथ धोखा किया। जब वह ज्वाइन करने गए तो उन्हें पता लगा कि वह ठगी का शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu में हुए हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा, पंजाब से जुड़ रहे तार
आरोपी उनके दस्तावेज भी ले गए हैं। आरोप यह है कि नौकरी के नाम पर आरोपियों ने 9 लाख रुपए प्रति युवक से लिया है। वहीं एक अन्य शिकायत राजौरी जिले के नौशहरा क्षेत्र के साहिल चौधरी द्वारा क्राइम ब्रांच को दी, जिसमें आरोप है कि सन्नी शर्मा निवासी दरहाल, राजौरी मौजूदा समय नौशहरा व बिशरत हुसैन निवासी मंजाकोट, राजौरी उसके साथ नौशहरा में मिले। इस दौरान उनकी दादी शाह बेगम भी साथ थी। आरोपियों ने उसे जे.के. बैंक में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया और उससे 8 लाख रुपए की ठगी की। आरोप है कि आरोपियों द्वारा उसे दो अन्य लोगों (आरोपियों) के साथ मिलाया था। जिनकी पहचान माजिद (बैंक कर्मी) निवासी बटमालू श्रीनगर व इमरान तांत्रे निवासी श्रीनगर के रूप में की गई है। आरोपियों द्वारा उन्हें झांसे में लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दिया। जिसके बाद उन्होंने क्राइम ब्रांच में न्याय के लिए गुहार लगाई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here