Jammu : क्या मिलेगा राहत पैकेज? केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम वापस पहुंची दिल्ली, अब ....
Sunday, Sep 07, 2025-06:24 PM (IST)

जम्मू : केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम जम्मू संभाग में बाढ़ और बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेकर नई दिल्ली लौट गई हैं। टीम अब अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर गृह मंत्री अमित शाह को सौंपेगी। रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में बाढ़ व बारिश से नुकसान झेलने वाले लोगों के लिए राहत और पुनर्वास पैकेज को जारी करने पर गौर करेंगे और फैसला लेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार टीम ने जम्मू पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अलावा जम्मू पूर्व और बाहु विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। इसके अलावा अखनूर, आरएसपुरा के अलावा सांबा, कठुआ और उधमपुर व रियासी जिलों में हुए नुकसान का भी केंद्रीय टीमों ने जायजा लिया और जिला स्तर पर जिला उपायुक्तों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों से बैठक कर केंद्रीय टीम ने बाढ़ व बारिश से हुए नुकसान पर चर्चा की और फीडबैक लिया। टीम ने बुनियादी ढांचे जिसमें पुलों, सड़कों, बिजली और पानी के ढांचे को पहुंचे नुकसान का भी जायजा लिया है।
टीम ने तवी नदी पर बने भगवती नगर पुल पर जाकर बाढ़ की वजह से पुल को पहुंचे नुकसान को स्वयं देखा और संबंधित अधिकारियों से भी चर्चा की। टीम की अगुवाई कर रहे सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी नवीन कुमार चौरसिया ने कहा कि उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों का आकलन किया है। क्षति की भरपाई के लिए संसाधन व राशि तत्काल राहत और भविष्य में इससे बचने के लिए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है। 4 से 5 दिनों में विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंप दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि बिजली, सड़क, पानी की सप्लाई, आवासीय, कृषि और मवेशियों को हुए नुकसान की संबंधित विभागीय अधिकारियों से जानकारी हासिल की गई है।
वहीं, जम्मू जिले के अतिरिक्त जिला उपायुक्त शेर सिंह का कहना है कि केंद्रीय टीम को जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट उपलब्ध करवाई गई है। इस रिपोर्ट में जम्मू जिले में बुनियादी ढांचे, आवासीय घरों को पहुंचे नुकसान की जानकारी शामिल है। प्रशासन की रिपोर्ट और केंद्रीय टीम की व्यक्तिगत रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति बनेगी।
केंद्रीय टीम में बिजली मंत्रालय की उप निदेशक आरती सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के अंडर सेक्रेटरी राकेश कुमार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विक्रम सिंह, जल शक्ति मंत्रालय की निदेशक शची जैन आदि मौजूद रहे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here