Jammu: August में आसमान में लगेंगे पेच, इन दोनों पर्वों पर पतंगों से गुलजार होगा गगन
Monday, Aug 12, 2024-01:54 PM (IST)
जम्मू ( रविंदर) : जम्मू शहर में दो ऐसे त्यौहार हैं जिसमें पतंगें खूब उड़ती हैं, खूब आई बो कांटा होता है। ऐसे समय पूरा आसमान पतंगों से आसमान गुलजार होगा और यह दोनों पर्व एक रक्षाबंधन और दूसरा जन्माष्टमी का त्यौहार है।
ये भी पढ़ेंः Farooq Abdullah ने फिर दिया विवादास्पद बयान, कहा- सेना के जवानों व आतंकवादियों के बीच...
वहीं पतंग और डोर बेच रहे दुकानदारों और लोगों से भी अपील है कि गट्टू डोर को न खरीदा जाए, क्योंकि यह डोर जानलेवा साबित होती है। इससे कई घरों के चिराग खो चुके हैं और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। पंजाब केसरी भी लोगों को अपील करता है कि गट्टू डोर करना इस्तेमाल न करें क्योंकि यह डोर जानलेवा साबित होती है।