जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को लेकर ताजा Update, जारी हुई एडवायजरी
Saturday, Mar 30, 2024-10:41 AM (IST)

रामबन(बिलाल वानी): जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (NH-44) अभी भी बंद है। पूरे नेशनल हाईवे पर बारिश हो रही है जिस कारण सड़क साफ करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : पुंछ के इस गांव में Firing, एक युवक की हुई दर्दनाक मौ'त
जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे नाशरी और बनिहाल के बीच मेहद, पंथयाल, मोम पासी, किश्तवारी पाथेर आदि कई स्थानों पर पत्थर गिरने के कारण अभी भी बंद है। वहीं मौसम खराब होने के कारण पूरे नेशनल हाईवे पर बारिश लगातार हो रही है। इस कारण कर्मचारियों को सड़क साफ करने में समय लग रहा है। वहीं हो रही इस लगातार बारिश से हाईवे पर पत्थर गिर रहे हैं। इसलिए लोगों को मौसम में सुधार आने और सड़क साफ होने तक नेशनल हाईवे पर सफर न करने की हिदायत जारी की गई है।