लोगों के लिए Good News, खुल गया यह National Highway
Wednesday, Mar 05, 2025-01:09 PM (IST)

जम्मू डेस्क: 2 दिनों तक हुई भारी बारिश व बर्फबारी के चलते जिला रामबन के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन हो गया था। इसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो गया था।
यह भी पढ़ेंः Mata Vaishno Devi जाने का है मन तो न करें देर, सुहावने मौसम में मजे से हो रहे दर्शन
वहीं मंगलवार को रामबन में विभिन्न स्थानों पर आए मलबे को हटा लिया गया। मौसम साफ होने के बाद हाईवे को सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया। इससे विभिन्न स्थानों पर रुकी गाड़ियां अपने-अपने गंतव्य की रवाना हुईं। इस दौरान कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी उत्पन्न हुई लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने कुछ ही समय में यातायात को सुचारू कर दिया।
यह भी पढ़ेंः विभाग ने पकड़ा खूंखार जंगली जानवर, देखें खतरनाक Video
वहीं दूसरी ओर मौसम साफ होने पर शहरवासियों ने राहत की सांस ली। करीब 10 बजे के बाद आसमान साफ हो गया तथा सूरज भगवान के दर्शन हुए। मौसम साफ होने पर बाजारों में रौनक लौट आई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here