बंद हुआ जम्मू-कश्मीर का यह National Highway, ट्रैफिक विभाग ने जारी की चेतावनी

Thursday, Aug 01, 2024-10:34 AM (IST)

रामबन(बिलाल वानी): जम्मू-कश्मीर में बारिश हो रही है। इस दौरान पूरे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बारिश बरस रही है जिसके चलते कहीं पर भूस्खलन तो कहीं पर रूक-रूक कर पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं। इसलिए ट्रैफिक विभाग द्वारा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर: रात के अंधेरे में भी अब आतंकियों को पहचान लेंगे सुरक्षाबल के जवान, जानें कैसे

जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हिंगनी में भूस्खलन हुआ जबकि मेहाद, पंथियाल, टी2, किश्तवाड़ी पाथर आदि स्थानों पर पहाड़ों से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। इसके चलते नेशनल हाईवे पर दोनों तरफ से यातायात रोक दिया गया है। पूरे नेशनल हाईवे पर बारिश का कहर बरस रहा है। यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विभाग ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ट्रैफिक पुलिस के साथ सहयोग करें और टी.सी.यू. रामबन से 9419993745, 1800-180-7043 पर पुष्टि के बिना जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यात्रा न करें।

 


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News